पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक साथ 4 मामलों में लगभग आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पटना सिटी के वार्ड 68 की पार्षद पति मनोज कुमार उर्फ मक्खी गिरफ्तार को भी एसटीएफ और पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया। पुलिस को इसके घर से निशानदेही पर एक विदेशी पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार मक्खी पर हत्या और आर्म्स का कई मामला पहले से दर्ज है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि एसटीएफ और पटना पुलिस ने संयुक्त रुप से की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पत्नी बाइपास थाना क्षेत्र के चैनपुरा के पार्षद हैं। वह पूर्व में बेल पर थे। इनके खिलाफ एससी और एसटी का एक मामला दर्ज है। इसके अलावा उनके खिलाफ अटेंप्ट टू मर्डर, शराब सहित पांच मामले दर्ज हैं।
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि उनके घर पर बीती रात्रि पुलिस कार्रवाई करने के लिए गई हुई थी। घर की तलाशी के दौरान देसी पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। हथियार रखने की वजह रंजिश को बताया गया है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।
बताया जा रहा है कि मनोज मख्खी लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। कुछ साल पहले मनोज मख्खी बेऊर जेल से सुबह बाहर आया था। जिसके बाद महज 24 घंटे में उसे दोबारा गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया गया था। जिसके कारण मनोज मख्खी को खूब चर्चा मिली थी।
ये भी पढ़ें…ट्रक सहित 5880 लीटर शराब जब्त, यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार