- Advertisement -

पटना डेस्कः लोक आस्था का महापर्व छठ खत्म होते ही अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बिहार के लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला में घात लगाए अपराधियों ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को गोली मार दी। इलाज के दौरान दो सहोदर भाईयों की मौत हो गई, जबकि चार को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। रेफर किए गए मरीजों में भी दो की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

वहीं, घटना की सूचना के बाद डीएम अमरेंद्र कुमार, एसपी पंकज कुमार, एसडीओ निशांत कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक में शशिभूषण झा के पुत्र चंदन कुमार और राजनंदन कुमार शामिल हैं। जबकि जख्मी में प्रीति झा, लवली झा, दुर्गा कुमारी और शशिभूषण झा शामिल हैं। जानकारी के अनुसार जख्मी में प्रीति झा, लवली झा और दुर्गा कुमारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

घटना का आरोप पड़ोस के ही आशीष उर्फ छोटू पर लगाया गया है। एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पंजाबी मुहल्ला के आशीष कुमार ने प्रेम प्रसंग में इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। वहीं परिजन बताते हैं कि छठ घाट से सभी लोग लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए आशीष ने अंधाधुंध फायरिंग कर सभी को जख्मी कर दिया, जिसमें दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here