पटना के जीपीओ गोलंबर पुल के पास अज्ञात युवक की लाश मिली है। मीठापुर सब्जी मंडी के ऊपर जीपीओ पुल पर लावारिस हालत में युवक का शव मिलने से सनसनी फैली हुई है। सूचना मिलते ही जक्कनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। पुलिस के साथ FSLकी टीम शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बता दें कि राजधानी में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिन भी गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई थीं। हालांकि इस युवक की हत्या हुई है या मौत का कोई और कारण है यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।