Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: नाबालिग NEET छात्रा मौत मामले में प्रशांत किशोर ने परिवार से की मुलाकात, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही नाबालिग छात्रा की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर।
Highlights
  • • पोस्टमॉर्टम में यौन शोषण की आशंका • शरीर पर 12 से ज्यादा चोट के निशान • हॉस्टल वार्डन गिरफ्तार • CCTV फुटेज डिलीट करने का आरोप • प्रशांत किशोर की एंट्री

पटना से इस वक्त की सबसे बड़ी और गंभीर खबर सामने आ रही है। चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही 17 वर्षीय छात्रा की मौत का मामला अब एक नया और डरावना मोड़ ले चुका है। शुरुआती तौर पर आत्महत्या बताए जा रहे इस केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद यौन शोषण की आशंका सामने आई है। इसी बीच जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर खुद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में यौन शोषण की आशंका

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के शरीर पर 12 से अधिक खरोंच और चोटों के निशान पाए गए हैं। ये निशान ऐसे स्थानों पर मिले हैं, जो यह संकेत देते हैं कि छात्रा ने खुद को बचाने की कोशिश की थी। रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छात्रा की मौत केवल दवा के ओवरडोज से नहीं हुई।

डॉक्टरों की शुरुआती जांच में बाहरी और अंदरूनी चोटों के संकेत मिले हैं। यही कारण है कि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को सेकेंड ओपिनियन के लिए पटना AIIMS भेज दिया है ताकि किसी भी प्रकार की जांच में कोई संदेह न रहे।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-amrit-bharat-express-train-5-new-trains/

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: अस्पताल की रिपोर्ट ने भी बढ़ाई गंभीरता

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: नाबालिग NEET छात्रा मौत मामले में प्रशांत किशोर ने परिवार से की मुलाकात, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज 1

छात्रा को जिस निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां के डॉक्टरों ने भी शरीर और सिर पर चोट के निशान होने की पुष्टि की थी। हालांकि छात्रा की हालत इतनी गंभीर थी कि वह ठीक से बोल पाने की स्थिति में नहीं थी। मेडिकल जांच के दौरान पीरियड के कारण ब्लीडिंग होने से कुछ तकनीकी दिक्कतें जरूर आईं, लेकिन डॉक्टरों ने साफ कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि यौन शोषण नहीं हुआ।

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: शुरुआती थ्योरी से बदली जांच की दिशा

शुरुआत में पुलिस की थ्योरी यह थी कि छात्रा डिप्रेशन में थी और उसने नींद की गोलियों का सेवन किया। मोबाइल फोन की हिस्ट्री में सुसाइड और दवा से जुड़ी कुछ सर्च भी मिली थीं। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया कि सेक्सुअल असॉल्ट की संभावना को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हॉस्टल वार्डन मनीष रंजन को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच अब कई एंगल से की जा रही है।

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: CCTV फुटेज डिलीट करने का आरोप

पीड़िता के पिता ने हॉस्टल प्रबंधन और पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि हॉस्टल प्रबंधन ने घटना की जानकारी छुपाने की कोशिश की और CCTV फुटेज भी डिलीट कर दिए गए। परिजनों का कहना है कि हॉस्टल की पहुंच अस्पताल तक थी और वहां भी मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई।

परिजनों ने साफ कहा है कि उन्हें किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए, उन्हें सिर्फ और सिर्फ न्याय चाहिए।

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रशांत किशोर

इस गंभीर मामले में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर खुद पीड़ित परिवार से मिलने पटना पहुंचे। उन्होंने परिवार से विस्तार से बातचीत की और पूरे घटनाक्रम को समझा। परिजनों ने PK को बताया कि उन्हें शक है कि इस पूरे मामले में हॉस्टल मालिक की भी संलिप्तता हो सकती है और यह सब मिलीभगत का परिणाम है।

परिवार का यह भी आरोप है कि FIR में जानबूझकर छात्रा की उम्र गलत लिखी गई है। छात्रा की वास्तविक उम्र 17 साल 4 महीने है, जबकि FIR में उसे 18 वर्ष दर्शाया गया है।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: POCSO लगाने की बात पर PK का बयान

प्रशांत किशोर ने इस बिंदु पर साफ कहा कि यदि छात्रा नाबालिग है, तो इस मामले में POCSO एक्ट लागू होना चाहिए। उन्होंने परिजनों से सभी दस्तावेजों और तथ्यों की जानकारी ली और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले को दबने नहीं दिया जाएगा।

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: नाबालिग NEET छात्रा मौत मामले में प्रशांत किशोर ने परिवार से की मुलाकात, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोले कई राज 2

परिवार के एक सदस्य ने भावुक होकर कहा कि अगर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री से न्याय नहीं मिल पा रहा, तो वे खुद लड़ाई लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। इस पर PK ने पूरे मामले में सहयोग और इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।

Patna Shambhu Girls Hostel Case Prashant Kishore: जांच तेज, प्रशासन पर दबाव

इस घटना के बाद हॉस्टल परिसर में तनाव का माहौल है। प्रशासन ने मामले की जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि केस से जुड़े हर पहलू की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

अब पूरे बिहार की नजर इस बात पर टिकी है कि क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा और क्या इस मामले में शामिल सभी जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article