कुश्ती में भारत ने रचा इतिहास, विनेश फोगाट ने एक और पदक किया पक्का

By Aslam Abbas 71 Views
3 Min Read

पटना डेस्कः पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने एक और पदक कंफर्म कर लिया है। विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगिरी के फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन को 5-0 से हराकर फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया। इस जीत के साथ ही विनेश ने भारत के लिए एक और मेडल कंफर्म कर दिया। दरअसल, पिछले 16 सालों से भारत ने कुश्ती में ओलंपिक पदक ज़रूर जीता है, लेकिन पूरे देशवासियों को गोल्ड मेडल लाने की उम्मीद बढ़ गई है। 

बता दें कि विनेश फोगाट ने पिछले 16 सालों की लिगेसी को बरकरार रखते हुए भारत के लिए कुश्ती में मेडल को पक्का कर दिया है। हालांकि विनेश से फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड की उम्मीद की जा रही है। गोल्ड मेडल के लिए विनेश आज यानी 07 अगस्त, बुधवार को फाइनल में यूनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से मुकाबला करेंगी। भारत ने 2008 से अब तक हर ओलंपिक में कुश्ती में मेडल ज़रूर जीता है, लेकिन एक बार भी गोल्ड हाथ नहीं आ सका है।

हालांकि इस बार विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद है। अगर विनेश गोल्ड ले आती हैं, तो वह ओलंपिक में भारत के लिए कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली पहली पहलवान बन जाएंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज विनेश के हाथ क्या लगता है। विनेश फोगाट 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कैटेगिरी में मैदान पर उतरी थीं। 6 अगस्त को विनेश मैदान पर आईं, उन्होंने सबसे पहला मुकाबला राउंड-16 का खेला, जिसमें उनका सामना जापान की युई सुसाकी से हुआ। विनेश ने युई सुसाकी को 3-2 से हराकर अगले यानी क्वार्टर फाइनल राउंड में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में विनेश का सामना यूक्रेन की ओक्साना लिवाच से हुआ। विनेश ने ओक्साना को 7-5 से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। 

फिर सेमीफाइनल में विनेश की भिड़ंत क्यूबा की युस्नीलिस गुजमैन से हुई। युस्नीलिस को विनेश ने 5-0 से हराकर फाइनल में कदम रख दिया। फाइनल में पहुंचने के साथ उन्होंने भारत के लिए मेडल भी कंफर्म कर दिया। अब विनेश गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला युनाइटेड स्टेट्स की सारा हिल्डेब्रांट से खेलेंगी।

ये भी पढ़ें…52 साल बाद भारत ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया, दर्ज की 3-2 से जीत

Share This Article