PM मोदी और राहुल गांधी फिर आमने-सामने,जानें कब और कहां से होगा दूसरे चरण के रण का आगाज

By Team Live Bihar 77 Views
1 Min Read

बिहार में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी बिहार में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. रैलियों को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है. पीएम मोदी के रैली को लेकर पटना में ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है

आज पटना के वेटनरी मैदान में पीएम मोदी सभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके अलावे मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दो सभाओं में सीएम नीतीश कुमार भी पीएम के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे.

राहुल गांधी की बिहार में आज हो सभा होने वाली है. पहली रैली दोपहर 12 बजे पश्चिमी चंपारण की वाल्मीकि नगर विधानसभा और दूसरी रैली ढ़ाई बजे दरभंगा के कुशेश्वर स्थान में होगी. बता दें कि इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी एक दिन 23 अक्टूबर को चुनावी सभा को संबोधित किए थे. एक दूसरे पर जमकर पलटवार किया था.

Share This Article