- Advertisement -

हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के जवानों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे हैं. इस बार पीएम राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचे है जहां वो बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे. पीएम मोदी के साथ सीडीएस बिपिन रावत, आर्मी चीफ एमएम नरवणे और बीएसएफ के डीजी राकेश अस्थाना मौजूद हैं.
आपको बता दें कि पिछली बार पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में जवानों के साथ दीवाली मनाई थी. आर्मी ड्रेस में पीएम मोदी जवानों के बीच पहुंचे और उनके बीच मिठाइयां बांटी थी. इससे पहले 2018 में पीएम मोदी ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सेना और ITBP के जवानों के बीच दीवाली मनाई थी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामना देने के साथ-साथ अपील भी की है कि वे एक दीया सीमा पर तैनात जवानों के नाम जलाएं. पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इस दिवाली, आइए एक दीया सैल्यूट टू सोल्जर्स (सैनिकों को सलाम) के तौर पर भी जलाएं. सैनिकों के अद्भुत साहस को लेकर हमारे दिल में जो आभार है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. हम सीमा पर तैनात जवानों के परिवारों के भी आभारी हैं.”

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here