किसान निधि फाइल पर हस्ताक्षर करते पीएम मोदी
- Advertisement -

पटना डेस्कः नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी (PM Modi) सफत लेने के बाद आज अपने कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर पीएमओ के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी की तालियां बजाकर जोरदार स्वागत की। इसके बाद प्रधानमंत्री अपने कार्यालय में कुछ देर बैठे, फिर उन्होंने पीएम किसान निधि जारी करने से संबधित फाइल पर हस्ताक्षर किया है। बता दें कि पीएम मोदी ने बीते दिन अपने 72 मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है। वहीं पीएम पद संभालते ही मोदी एक्शन में आ गए हैं।

किसान निधि की 17वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान निधि की 17वीं किस्त जारी करने के लिए फाइल पर हस्ताक्षर किए। इस फैसले से 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा और लगभग 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे। फाइल पर साइन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार किसानों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह सही है कि कार्यभार संभालने पर हस्ताक्षरित पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित है। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।”

पीएम मोदी ने 100 दिन एजेंडा तय किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण से पहले अपने संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जहां उन्होंने मंत्रियों को कई दिशा निर्देश दिया। पीएम मोदी ने अपनी कैबिनेट के नए सहयोगियों से कहा कि, 100 दिन एजेंडा की कार्ययोजना को जमीन पर उतारना है। पेंडिंग योजनाओं को, जो आपको विभाग मिलेगा उसे जल्दी से जल्दी पूरा हों। साथ ही जनता के विश्वास पर काम करना है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में जनता से किए वादे को हर हाल में पूरा करें।

विकसित भारत बनाना पहला लक्ष्य

पीएम मोदी ने सांसदों से कहा कि, वो पांच साल का रोड मैप भी जुटाए। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार का लक्ष्य हैं 2047 में भारत को विकसित भारत बनाना हैं। और हम इसे पूरा करके ही रहेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि, जनता को एनडीए पर भरोसा हैं। हमें उसे और मजबूत करना है। इसके अलावा जनता के विकास के लिए लगातार काम करने की बात कही है। उन्होंने कहा भारत को पूरे दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनाना है।

ये भी पढ़ें…पूर्णिया की रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 10 जुलाई को होगी वोटिंग, क्या इस बार भी बीमा भारती लड़ेंगी चुनाव ?

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here