झंझारपुर में पीएम 24 अप्रैल को करेंगे जनसभा भागलपुर में जुटी भीड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का संकल्प

By Team Live Bihar 145 Views
2 Min Read

दरभंगा, संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी के भैरव स्थान झंझारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर एनडीए ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस सिलसिले में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी कैंपस के जुबली हॉल में बैठक हुई जिसमे बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री संजय सरावगी और मंत्री नितिन नवीन मौजूद थे । सभी ने प्रधानमंत्री की सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया। कार्यकर्ताओं को 4 से 5 लाख लोगों की भीड़ लाने का निर्देश दिया गया। सभी ने भागलपुर में हुई पिछली सभा की भीड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का संकल्प लिया।
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। उन्होंने पहले भी बिहार को बहुत कुछ दिया है। अब मिथिला की धरती पर आ रहे हैं, तो यह हमारे लिए बोनस होगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के मत का जवाब देना जरूरी नहीं। देश के गृह मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि बिहार अब तरक्की की राह पर है। राज्य लंबी छलांग लगाने को तैयार है। आने वाले समय में बिहार में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ेंगे। कुछ समय बाद दूसरे राज्यों से लोग बिहार में रोजगार की तलाश में आएंगे।

Share This Article