बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. राजधानी पटना में आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आया है. राजधानी पटना के दो अलग-अलग थानों में भाजपा और कांग्रेस नेता के खिलाफ आचार संहिता का केस दर्ज किया गया. एयरपोर्ट थाने में कांग्रेस के प्रदेश नेता गुंजन पटेल के खिलाफ केस दर्ज कराई गई है.
गुंजन पटेल पर आरोप लगा है कि उन्होंने राज बाजार इलाके में अपना एक बैनर लगा रखा था. जिसे हटाने के लिए पुलिस बार-बार कह रही थी पर उन्होंने नहीं हटाया. जिसके बाद उनपर पटना के एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
वहीं दूसरा मामला गर्दनीबाग थाना इलाके का है. जहां थानाध्यक्ष ने गश्ती के दौरान कुछ लोगों को जनता रोड स्थित गंगा वाटिका में बैनर बांटते देखा गया. जब उन्होंने अनुमति पत्र मांगी तो नहीं दिखाया गया. जिसके बाद बिजेपी के बाजार व्यापार मंडल के तीन नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है.