बाइक सवार परिवार के सामने ‘हाथ जोड़कर’ खड़ा हो गया पुलिस अधिकारी, तस्वीर वायरल

By Team Live Bihar 65 Views
2 Min Read

पूर्वी चंपारण जिला में इन दिनों एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल हो रही इस तस्वीर में एक बाइक पर सामान सहित 7 लोग सवार हैं. और इनके आगे हाथ जोड़े पुलिस कर्मी खड़ा दिखाई दे रहा है. तस्वीर ढाका बाजार की बताई जा रही है. इस तस्वीर की सत्यता की पुष्टि एसआई चंदन तिवारी ने भी की है.

ढाका शहर में प्रत्येक दिन लगने वाले जाम को हटाने में ढाका थाना के एसआई चंदन तिवारी लगे हुए थे. उसी दौरान चिरैया की तरफ से एक ओवरलोडेड मोटर साइकिल आती दिखी. चंदन तिवारी मोटर साइकिल के आगे हाथ जोड़कर खड़े हो गए. उन्होंने बाइक सवार को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में समझाया.

चंदन तिवारी जब मोटर साइकिल सवार के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे. उसे समझा रहे थे कि ऐसा करना ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. साथ ही वो अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. उसी दौरान चौक पर खड़े किसी युवक ने उनकी तस्वीर मोबाइल से खींचकर वायरल कर दी. जिले भर में यह तस्वीर वायरल हो चुकी है.

मोटर साइकिल चालक ने महिला और बच्चों सहित सात लोगों को गाड़ी पर बैठा रखा था. साथ ही कई बैग और अन्य सामान भी बाइक पर थे. ओवरलोडिंग की ये तस्वीर वाकई चौंकाने वाली थी.

बाइक सवार चिरैया की तरफ से आया था और पचपकड़ी की तरफ जा रहा था. बाइक पर चालक और एक महिला समेत पांच बच्चे बैठे हुए थे. जिस दौरान पुलिस अधिकारी ने बाइक चालक को रोका. उस दौरान ढाका चौक पर लोग कौतुहल से बाइक पर सवार लोगों की गिनती कर रहे थे. एसआई चंदन तिवारी ने बाइक सवार को समझाया कि वह खुद और महिला समेत बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने बाइक सवार को अगली बार ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया.

Share This Article