पुलिस ने 19 बच्चों का रेस्क्यू कराया, 4 मानव तस्कर गिरफ्तार

By Team Live Bihar 150 Views
2 Min Read

मुजफ्फरपुर: 19 बच्चों का जीवन बचाने की यह घटना दो दिन पुरानी है जब मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर रात कर्मभूमि एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या 12407) से 19 बच्चों का रेस्क्यू किया गया। इस सिलसिले में रेल थाना पुलिस मुजफ्फरपुर ने 4 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार, बच्चों को समस्तीपुर से अंबाला, जालंधर और लुधियाना में मजदूरी करवाने के लिए ले जाया जा रहा था।

बाल मजदूरों को लेकर चलाए जा रहे अभियान में रेल थाना मुजफ्फरपुर और बचपन बचाओ एनजीओ ने एपीओ की सूचना पर यह कार्रवाई की। सूचना के अनुसार, सभी बच्चे ट्रेन में डरे सहमे दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद एपीओ ने समस्तीपुर से ही मानव तस्करों की गतिविधि पर निगरानी रखी। मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचते ही टीम ने बच्चों को मुक्त कराया और तस्करों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार चारों तस्करों की पहचान दीपक कुमार, बेलदौर खगड़िया, राहुल कुमार, रमुनिया खगड़िया, पंचा कुमार, रंगरा चौक भागलपुर और रॉबिन मरांडी रोतरा जिला कटिहार के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान बताया कि बच्चों को पैसे का लालच देकर मजदूरी कराने पंजाब लेकर जा रहे थे ।

आरपीएफ थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि तस्करों ने पूछताछ में बताया है कि वो लोग बिहार से बच्चों को पैसे का लालच देकर पंजाब के अलग-अलग शहरों में ले जाते हैं। जहां उनसे होटल से लेकर दफ्तरों में काम करवाया जाता था। पकड़े गए तस्करों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं। वहीं, रेस्क्यू किये गए बच्चे अलग-अलग जिले के हैं। जिन्हे उनके परिजनों तक पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है।

Share This Article