नवादा में पोलिंग एजेंट की मौत, बूथ पर आया हार्ट अटैक

233 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 71 सीटों पर हो रहा है. इस बीच नवादा जिले में एक पोलिंग एजेंट की मौत हो गई.

हिसुआ विधानसभा के फुलमा गांव में बूथ संख्या 236 पर बीजेपी के पोलिंग एजेंट कृष्णा सिंह पार्टी के लिए काम कर रहे थे. इस बीच उनको हार्ट अटैक आ गया. वहां पर मौजूद एक युवक को बुलाया और कहा कि यहां पर बैठो मेरे सीने में तेज दर्द हो रहा है. वह हॉस्पिटल जा रहे हैं. वह खुद बाइक से हॉस्पिटल चले गए.

कृष्णा सिंह को हॉस्पिटल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया. इस दौरान चेक किया तो उनका पल्स कम हो गया. जिसके बाद कुछ देर में ही कृष्णा सिंह की मौत हॉस्पिटल में हो गई. सूचना मिलने के बाद परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.

Share This Article