बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में पोस्टर पॉलिटिक्स ने पुरजोर पकड़ लिया है. चार दिन पहले नीतीश और नरेंद्र मोदी का फोटो लगा एक पोस्टर पटना की सड़कों पर देखने को मिला था. जिसमें लिखा था – आधुनिक बिहार को गढ़ने में नीतीश जी की अहम भूमिका- प्रधानमंत्री मोदी. और उसके ठीक नीचे एक अच्छा सा कैप्शन लिखा था- न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की.
लेकिन आज उसी पोस्टर का कैप्शन पॉजिटिव से निगेटिव हो गया है. ये पोस्टर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ है. पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी हैं. इस बेनामी पोस्टर पर प्रधानमंत्री को कोट करते हुए लिखा है कि ‘नीतीश कुमार के डीनए में ही गड़बड़ी है’ पोस्टर पर ये भी लिखा है ‘मारते रहे बस पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची’
एक और पोस्टर लगाया गया और उस पर लिखा गया है कि ‘मोदी जी आपकी पार्टी को बिहार की जनता ने विपक्ष में बैठाया था. फिर सत्ता की मलाई कैसे खा रहे हैं- बिहार की जनता’ ‘नीतीश जी जैसे सहयोगी हो तो कुछ भी संभव है- पीएम’.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फैमिली के खिलाफ पटना की सड़कों पर बेनामी पोस्टर दिखाई दिया था. राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर लगे पोस्टर में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, उनके बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की तस्वीरें थी. पोस्टर के द्वारा लालू परिवार पर तंज कसते हुए लिखा गया है कि ‘एक ऐसा परिवार जो बिहार पर भार’