पटनाः जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आमरण अनशन तोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने आमरण अनशन तोड़ने से पहले पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाई। आमरण अनशन खत्म करने के साथ ही वह सत्याग्रह के अगले चरण की भी घोषणा कर दी। बता दें कि 14 दिन का लंबा आमरण अनशन को प्रशांत किशोर ने तोड़ा है।
प्रशांत किशोर लगातार एक ही बात दुहराते रहे कि हम कोई हठधर्मिता पर नहीं अड़े हैं। हमारी मांग बस इतनी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकबार बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मिल लें और उनकी बात सुन लें, मैं अनशन खत्म कर दूंगा। हालांकि, नीतीश कुमार तो अभ्यर्थियों से नहीं मिले, लेकिन राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान ने ज़रूर अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा को समझने का प्रयास किया। इसके बाद, राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से अपना आमरण अनशन खत्म करने की अपील की।
ये भी पढ़ें…गया में तेजस्वी यादव ने ‘DK’ टैक्स पर किया बड़ा खुलासा, जानिए कौन है DK?