पूर्णिया: राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की हत्या, परिवार ने तेजस्वी समेत बड़े नेताओं पर लगाया आरोप

By Team Live Bihar 73 Views
2 Min Read

बिहार में चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक हत्याओं का दौर शुरू हो गया है. पूर्णिया में रविवार की सुबह राजद के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रहे शक्ति मल्लिक का घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के खजांची हाट थाना के मुर्गी फार्म के पास की है. शक्ति मल्लिक के परिजनों ने राजद के बड़े नेताओं पर हत्या का आरोप लगाया है.

घटना के बाबत मृतक शक्ति मल्लिक की मां मालती दवी ने कहा कि सुबह साढ़े 6 बजे तीन नकाबपोश लोग जो गमछा से चेहरा ढके हुए था ने घर में घुसकर शक्ति मल्लिक के सिर और छाती में तीन गोलियां मार दी. उसे आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता और पत्नी ने राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, कालू पासवान अनिल साह और सुनीता देवी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि शक्ति मल्लिक पहले राजद में प्रदेश सचिव था. पार्टी ने टिकट देने के नाम पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी इसके बाद उसे पार्टी से हटा दिया गया था. वह इस बार रानीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था इसी वजह से राजद नेताओं ने उसकी हत्या करवा दिय. वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आनंद पाण्डेय और खजांची हाट थाना प्रभारी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ ने खुद परिजनों का बयान रेकार्ड किया.

सदर एसडीपीओ ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. परिजन जो भी बयान देंगे उसकी गहनता से जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. शक्ति मल्लिक पिछले साल उस समय चर्चा में आये थे जब उनपर कुछ लोगों ने दबंगई, मारपीट ,रंगदारी मांगने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाये थे.

Share This Article