बिहार चुनाव में प्रचार करने राहुल और प्रियंका गांधी आएंगी बिहार, जल्द तय होगा कार्यक्रम

By Team Live Bihar 69 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा गांधी भी बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आएंगे. राहुल गांधी लगभग आधा दर्जन रैलियों को संबोधित करेंगे तो दो तीन रैलियों में प्रियंका गांधी भी शामिल होंगी. प्रदेश कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के दोनों शीर्ष नेताओं से समय मांगा गया है. किस चरण में कितनी रैलियां होंगी यह तरीख तय होने के बाद पता चलेगा. जल्द ही दोनों नेताओ का कार्यक्रम तय हो जाएगा.

महागठबंधन के तहत हुए सीटों के बंटवारे में कांग्रेस ने पहले चरण के अपने हिस्से के 21 उम्मीदवरों की अधिकृत सूची बुधवार को जारी कर दी. राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से जारी सूची में पार्टी ने नामांकन की तारीख खत्म होने के एक दिन पहले दो उम्मीदवारों को बदल दिया. साथ ही राजद के साथ एक सीट की अदला-बदली भी कर ली.

उधर, पार्टी दूसरे चरण के मात्र चार उम्मीदवारों को ही अब तक सिम्बल दे सकी है. शेष उम्मीदवारों की सूची पर फिर से विचार हो रहा है. उम्मीद है पुनर्विचार के बाद 12 तारीख को ही दूसरे चरण के उम्मीदवार घोषित होंगे.

Share This Article