राहुल गांधी पटना के मॉल में फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंचे, बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बवाल

By Aslam Abbas 257 Views
2 Min Read

दरभंगा जिले में राहुल गांधी डॉ. अंबेडकर छात्रावास पहुंचे। इस दौरान वे छात्रों से संवाद तो नहीं कर पाएं, लेकिन मंच से ही छात्रों को संबोधित जरुर कर दिया। जिसके बाद पटना लौटे और फिर एक निजी मॉल के आईनॉक्स थियेटर में फिल्म ‘फुले’ देखने पहुंच गए।

खबर के अनुसार राहुल गांधी दर्नजनों नेता और कार्यकर्ताओं के साथा देखे हैं। बता दें कि, यह फिल्म समाज सुधारक ज्योतिबा फुले पर बनाई गई है। इस बीच खबर यह भी है कि, इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने थियेटर के बाहर जमकर बवाल किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पास होने के बावजूद राहुल गांधी के साथ थियेटर में जाने नहीं दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

यह भी खबर है कि, पास में राहुल गांधी की फोटो लगी है. उस फोटो के जरिये उन्हें ‘सामाजिक न्याय का नायक’ बताया गया. इसके साथ ही उसमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम का फोटो भी लगाया गया. कहा जा रहा है कि, कुछ ही नामचीन नेताओं को राहुल गांधी के साथ फिल्म देखने की अनुमति मिली. उनके अलावा बिहार के कई जिलों से आए सामाजिक कार्यकर्ता भी फिल्म देख रहे हैं।

बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी ने दरभंगा में जातिगत जनगणना को लेकर कड़ी टिप्पणी की थी. साथ ही मंच से यह भी कहा था कि, 24 घंटे अत्याचार हो रहा है. पेपर लीक हो रहा है. आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है. जातीय जनगणना सही तरीके से होना चाहिए. साथ ही दवाब में आकर जातीय जनगणना पीएम मोदी की ओर से कराने की बात कही. कुल मिलाकर देखा जाए तो राहुल गांधी के बिहार आगमन के बाद कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है।

ये भी पढ़ें…राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा हो गये तेजस्वी यादव, फिर तो CM नीतीश को ऐसा बोल..

Share This Article