आयकर विभाग की पूछताछ में राजकरण दफ्तरी की तबीयत बिगड़ी सीने में अचानक दर्द हुआ और गिर पड़े, गंभीर स्थिति में नर्सिंग होम से रेफर किये गए कोलकाता

By Team Live Bihar 123 Views
2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
आयकर विभाग की जारी छापेमारी के दौरान बीती रात सोमवार को दफ्तरी ग्रुप के प्रोपराइटर राजकरण दफ्तरी पूछताछ के क्रम में अस्वस्थ हो गए। उनके सीने में दर्द हुआ और वह अचानक गिर पड़े। उन्हें पहले पश्चिम पाली के एक निजी नर्सिंग होम और फिर सिलीगुड़ी के आस्था नर्सिंग होम के आईसीयू में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार की सुबह उन्हें सिलीगुड़ी से कोलकाता रेफर कर दिया गया है।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार से किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप के 25 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी पांचवें दिन भी जारी है। आयकर विभाग और केंद्रीय एजेंसियों की टीम की दफ्तरी ग्रुप के नेमचंद रोड, भगतटोली, धर्मशाला रोड, पश्चिमपाली और सुभाषपाली स्थित परिसरों की छापामारी चल रही है। इनके कारोबार बिहार में किशनगंज, पटना, भागलपुर, गुजरात, बंगाल में कोलकाता, सिलीगुड़ी, दालकोला और राजस्थान तक फैला हुआ है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी आर्थिक अनियमितताओं और काले धन की जांच के लिए की जा रही है। रांची और कोलकाता के 200 से अधिक आयकर अधिकारी 108 वाहनों के साथ कार्रवाई में शामिल हैं। सीआरपीएफ की सुरक्षा में यह जांच चल रही है।
दफ्तरी ग्रुप के व्यवसाय में चाय बागान, मॉल, कपड़ा, फर्नीचर, निर्माण, होटल और वाहन बिक्री क्षेत्रों में फैला हुआ है। विभाग ने कथित अवैध वित्तीय लेनदेन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और साक्ष्य जब्त किए हैं। किशनगंज में व्यापारिक समुदाय में हड़कंप मचा हुआ है।
मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। कार्रवाई की समय सीमा भी स्पष्ट नहीं की गई है। लोगों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है।आयकर विभाग के कार्यवाही पर परिणाम जानने के लिए उत्सुकता बनी हुई है। लेकिन विभाग की चुप्पी से अटकलें भी तेज है।

Share This Article