- Advertisement -

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज बिहार के शिक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि बिहार के शिक्षकों ने तो बहुत बुरा समय देखा हैं, बहुत संघर्ष किया हैं। मुझे वह समय आज भी याद है जब बिहार के शिक्षक सड़कों पर आए दिन आन्दोलन करने के लिए मजबूर होते थे। कारण क्या होता था? छह महीने से वेतन नहीं मिला? साल भर से वेतन नहीं मिला?

इसके अलावा उन्होंने कहा कि नए भारत में शिक्षा-दीक्षा के नए मुहावरे गढ़े जाएंगे, जहां बच्चों को Activity Based Learning और Discovery based Learning की तरफ बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. इससे हर बच्चे का समुचित और Holistic Development हो सकेगा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार शिक्षकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार का मानना है कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास शिक्षक ही कर सकते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं.

बिहार के शिक्षक व स्नातकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने नई शिक्षा नीति की भी सराहना की और कहा कि 21वीं शताब्दी के बदलते भारत का नई शिक्षा नीति वाहक बनेगा. लालू राबड़ी राज के दौरान वेतन के लिए सड़क पर उतरने वाले शिक्षकों को याद करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि अब ऐसी स्थिति बिहार में नहीं है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here