- Advertisement -

रक्सौल: रक्सौल मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री रत्नेश सदा के निर्देश पर अवैध शराब और नशीली दवाइयों की तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शहर रक्सौल और आसपास के इलाकों में रात्रि में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष कार्रवाई के तहत नेपाल बॉर्डर से सटे रक्सौल के डंकन रोड में छापेमारी के दौरान एक तस्कर सहित भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की गयीं। इस विशेष कार्रवाई में शामिल उत्पाद विभाग के एसआई भुवन कुमार, एएसआई विकास कुमार और उपेंद्र कुमार ने नेपाल बॉडर से चंद दूरी पर रात्री नाका लगाकर तस्कर सहित प्रतिबंधित सामान को बरामद किया।

भारत-नेपाल के बीच खुली सीमा के आड़ में सुरक्षा एजेंसियों की निष्क्रियता से बड़े पैमाने पर ड्रग्स तस्करी का धंधा जारी है। बॉर्डर पर दोनों तरफ से जम्बोजेट सुरक्षा एजेंसी के तैनाती के बाद भी बड़े पैमाने पर गांजा चरस की तस्करी का जारी रहना सुरक्षा एजेंसी के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता रहता है। शनिवार की रात्रि में नव पद स्थापित उत्पाद विभाग के अधिकारी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने एक ऑपरेशन में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयों के साथ एक तस्कर की गिरफ्तारी की तो इस धंधे का पर्दाफाश हुआ है। शनिवार को भारत नेपाल सीमा से रात्रि छापेमारी से जहां ड्रग्स तस्करों में खलबली मच गई है वहीं इस घटना से बॉर्डर पर मादक पदार्थ तस्करों के सक्रिय होने का भी खुलासा हुआ है । इस धंधे में अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट गिरोह शामिल है। नेपाल में इन अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा गांजा की खेती भी करायी जाती है।

जहां से तस्करों द्वारा कैरियर के माध्यम से गांजा को अवैध रूप से भारतीय सीमा क्षेत्र में भेजकर दिन दुनी रात चौगुनी मुनाफा कमाने का सिलसिला जारी है । मानव शरीर में गांजा और चरस को फिट करने के साथ अब ट्रक और तेल टैंकर के अंदर गुप्त तहखाना बनाकर उसमे मादक पदार्थ छुपाकर नेपाल से भारत ले जाने का रोज-रोज तस्करी के नए-नए तरकीब इजाद किये जाते रहे हैं जिस कारण तस्करी के सामान को बरामद कर पाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए टेढ़ी खीर साबित होती रही है। इसका लाभ उठाकर दोनों देश के तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर तस्करी जारी रखने से कालांतर में भारत नेपाल का यह बॉर्डर ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है।

नेपाल से मादक पदार्थ भारत में भेजकर भारत विरोधी तत्वों द्वारा भरतीय युवा वर्ग को बर्बाद करने की गुप्त योजना का भी खुलासा हुआ है। रक्सौल शहर के डंकन रोड , रामजी सिंह चौक, वॉशिंग पीच, आश्रम रोड, कौड़िहार गांव स्थित धांगर टोली, लक्ष्मीपुर स्थित कई बस्तियों में शराब और नशीली पदार्थों का धंधा बदस्तूर जारी है। रक्सौल अविकारी थाना अध्यक्ष अभिषेक आनंद ने बताया कि शहर के इन सभी तमाम स्थानों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही इन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। छापेमारी अभियान के दौरान ड्रोन की भी मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शराबियों और शराब माफियाओं पर हर दिन कार्रवाई हो रही है। लगातार इन शराबियों को पड़कर कानून के हवाले किया जा रहा है। इंस्पेक्टर अभिषेक आनंद ने बताया कि हम लोग छापेमारी और चेकिंग के दौरान लोगों से अपील भी करते हैं की शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए जानलेवा और हानिकारक है। साथ ही पकड़े जाने पर जेल भी जाना पड़ेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here