लाइव बिहार: भागलपुर जिले की पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से विधायक रामविलास पासवान ने राजद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया. वहीं हर बार की तरह इस बार भी विधायक के पिता उधाली पासवान ने भी बेटे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा.
इस सीट से बुद्धुचक के अजय पासवान ने निर्दलीय प्रत्याशी व गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा बिंदटोली के पंकज पासवान ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के अभ्यर्थी के तौर पर नामांकन किया. अबतक कुल छह लोगों ने पीरपैंती विस क्षेत्र से नामांकन कराया है, जबकि 11 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदने के लिए रसीद कटवाई है. वहीं पिता ने अपने विधायक पुत्र रामविलास पासवान के साथ चौथी बार नामांकन किया है. इसके पहले दो बार विधायक के लिए तो एक बार मुखिया पद के लिये दोनों ने नामांकन का पर्चा साथ-साथ दाखिल किया था. हालांकि इसके पीछे पिता-पुत्र का साथ-साथ नामांकन करने के पीछे क्या राज है, इसपर सभी चुप है। जबकि विधायक के पिता कभी नाम वापस नहीं लेते हैं तथा चुनाव तक खड़े रहते हैं.
भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चल रहे नामांकन में पहले प्रत्याशी के रूप में जदयू नेता व पूर्व मेयर दीपक भुवानिया ने निर्दलीय नामांकन किया। दीपक भुवानिया सुबह 11 बजे अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय पहुंच गए थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे इसके बाद कार्यालय पहुंचे, लेकिन इसके पहले उनके साथ चल रहे भाजपा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे रोहित पांडे से ज्यादा माला पहन लोगों का अभिवादन करते हुए इस तरह चल रहे थे जैसे वही प्रत्याशी हों।