बिहार के कद्दावर नेता राम विलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया. जिसके बाद उनके शव को दिल्ली से पटना लाया गया. रामविलास के शव को पटना एयरपोर्ट पर दर्शन के लिए रखा गया था. जहां श्रद्धांजलि देने के लिए बिहार के तमाम दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार है.
जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 1.30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. लेकिन आज रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा से पहले बिहार के कई नेता अंतिम दर्शन के लिए रामविलास पासवान के आवास पर पहुंचे.
रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा से पहले उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. इस बीच बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी अपने मित्र के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान राम कृपाल यादव, रामविलास पासवान को याद करते हुए भावुक हो गए और रो पड़े.