Chirag Paswan
Chirag Paswan
- Advertisement -

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान छठ पूजा के बाद धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा के दौरान वे राज्य के सभी जिलों में जाएंगे। उन्होंने कहा है कि विधानसभा चुनाव में राज्य के लोगों ने पूरा प्यार, स्नेह और आशीर्वाद लोजपा उम्मीदवारों को दिया है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट संकल्प का सभी ने समर्थन किया है। इसको लेकर उन्होंने राज्यवासियों का आभार प्रकट किया है।
चिराग ने कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरी और लगभाग 25 लाख लोगों का मत प्राप्त की। धन्यवाद यात्रा के पहले चिराग पासवान अपने सभी प्रत्याशियों के साथ बैठक भी करेंगे। तीनों चरण के प्रत्याशियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि एनडीए की जीत से चारों तरफ खुशी की लहर है। लोगों में बिहार के निरंतर विकास की उम्मीदें बढ़ी है। विपक्षी दलों को अपनी हार पर आत्मचिंतन करने की जरूरत है। लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका होती है। उम्मीद है कि विपक्ष अपनी हार से सबक लेते हुए सरकार के विकासपरक कार्यों में रचनात्मक सहयोग प्रदान करेगा।

गुरुवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि राज्य में फिर एनडीए की सरकार बनने पर बिहार के विकास की गति निरंतर जारी रहेगी और बिहार विकास के नए आयाम को छुएगा। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी दलों में घमासान है। वे इस हार का ठीकरा एक-दूसरे के सिर पर फोड़ने में जुटे हैं। लेकिन, सच यह है कि विपक्षी कुनबे में शामिल सभी दल अपनी विश्वसनीयता खो चुके हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here