जिले में बिहार विधानसभा निर्वाचन का कार्य सात विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को सम्पन्न हुआ था. वहीं 175 हिलसा विधानसभा के अंतर्गत कराय परसुराय प्रखंड क्षेत्र के तीन मतदान केंद्र पर 7 नवंबर को पुन: मतदान कराया जाएगा. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि हिलसा विधानसभा के 52, 52 ए और 55 पर पुनर्मतदान कराया जाएगा.
जिले के कराय परसुराय प्रखंड के तीन मतदान केंद्र संख्या 52 प्राथमिक विद्यालय चौकी हुडारी, पूर्वी भाग 52 ए प्राथमिक विद्यालय चौकी हुडारी, पश्चिमी भाग और 55 प्राथमिक विद्यालय चौरासी पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. वहीं मतदान समाप्ति के बाद ईवीएम मशीन को ले जाने के दौरान वाहन पानी के गड्ढे में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे ईवीएम मशीन में पानी चला गया.
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उपरोक्त तीनों मतदान केंद्र के ईवीएम मशीन की जांच सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नालंदा, निर्वाची पदाधिकारी हिलसा विधानसभा और अभ्यर्थियों और प्रतिनिधि की उपस्थिति में की गई. वहीं जांच के उपरांत पाया गया कि तीनों मतदान केंद्र से संबंधित ईवीएम से मतगणना परिणाम प्राप्त करना संभव नहीं है. इसके बाद सभी तथ्यों से भारत निर्वाचन आयोग को अवगत कराया गया. विचारों प्रांत आयोग ने 7 नवंबर 2020 को प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 52, 52 ए और 55 पर प्रातः 7:00 से 6:00 बजे तक मतदान करने का निर्देश दिया था.