बेगूसराय, संवाददाता
भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा ने बाघा स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक की। बैठक मे सभी जिला कमेटी के लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया एवं उन्हें नए कार्यकाल की शुभकामनाएं दी गई। सम्मान समारोह मे जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा,खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, नगर विधायक कुंदन कुमार,विधान पार्षद सर्वेश कुमार, जिला परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, ने सभी जिला पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए कहा कि संगठन ने काफी विश्वास के साथ आप सभी को नई जिम्मेदारी दी है।
इस जिम्मेदारी का आप सभी सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे ऐसी मेरी शुभकामना है। जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव मे एनडीए गठबंधन के सातों की सातों सीट पर जीत दर्ज करने के मूल मंत्र के साथ हम सभी को आगे बढ़कर काम करना है। बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि कार्यकर्ता ही भारतीय जनता पार्टी के रीड है और इन्हीं कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा विश्व की नंबर 1 पार्टी है। नए पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के निमित्त आप सभी के कंधों पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है , इस जिम्मेदारी का आप लोग बखूबी निर्वहन करेंगे।
नगर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है जहां न कोई छोटा है ना कोई बड़ा है सभी कार्यकर्ताओं की यहां बराबर की हिस्सेदारी है । आगामी विधानसभा चुनाव में हम सभी को एकजुट होकर विजय संकल्प को दोहराना है। विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने कहा कि राजीव वर्मा के नेतृत्व में एक अच्छी टीम का गठन किया गया है पार्टी के एक-एक समर्पित कार्यकर्ता व नवगठित जिला पदाधिकारी जो भी है सभी का एक ही लक्ष्य है वो है भाजपा का कमल निशान। हम सभी कार्यकर्ता अनुशासित एवं संगठित होकर अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे
बेगूसराय में एनडीए का परचम लहराने का संकल्प
