चिराग की मां को RJD नेत्री ने घर उजाड़ने वाली महिला बताई, कहा-दूसरे का दर्द क्या समझेघी ?

By Aslam Abbas 89 Views
3 Min Read

पटना डेस्कः बिहार में लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार दोनों गठबंधन की तरफ से धूंआधार हो रहा है। सभी पार्टियों के नेता अपने प्रत्याशियों की भारी जीत का दावा जनता से कर रहे है। लेकिन लोकसभा चुनाव की सरगर्मियाों के बीच नेताओं का जुबान भी कैंची की तरह चलने लगा है। नेता एक दूसरे को गाली देने में लगे हुए हैं। भाषा का मर्यादा भी अब टूट रही है। निजी टिप्पणी भी अब लोग एक दूसरे पर कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जमुई जिले का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसमें चिराग पासवान की मां को गाली दी गयी थी।

चिराग की मां को गाली तेजस्वी यादव के सामने दी गयी थी। जब वो चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर थे तभी नीचे कार्यकर्ता चिराग पासवान की मां को लेकर गाली गलौज करने लगे। अब तेजस्वी यादव के एमएससी उर्मिला ठाकुर ने चिराग पासवान को मां को लेकर टिप्पणी की है। चिराग पासवान की मां को तेजस्वी के एमएलसी ने दूसरे का घर उजाड़ने वाली महिला कहकर संबोधित किया है। वही चिराग पासवान को बिना पुछ का हनुमान कह दिया। 

हाजीपुर पहुंची राजद के एमएलसी (MLC) उर्मिला ठाकुर ने महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम के चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी। इस दौरान उन्होने चिराग पासवान और उनकी मां को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने लगी। कहने लगी कि चिराग पासवान ने गरीबी नहीं देखा है उसका पालन पोषण जहां पर हुआ है। वहां गरीबी नहीं थी।

वही चिराग पासवान के मां पर हमला बोलते हुए एमएलसी ने कहा है कि दूसरे की घर उजाड़ने वाली मां दूसरे का दर्द क्या समझ सकती है। वही चिराग को बिना पूछ वाला हनुमान करते हुए उर्मिला ठाकुर ने कहा कि जिस समय घर से निकला गया था उस समय वो रो रहे थे। वहीं एनडीए के गोद में ये डर करके बैठे हुए हैं। ED और सीबीआई के डर से वो एनडीए की गोद में बैठ गये हैं। वही एमएलसी ने कहा कि जो डर गया वह मर गया।

Share This Article