पटनाः राजद के बागी विधायकों की सदस्यता अब खत्म होनी तय मानी जा रही है। पार्टी की तरफ से 4 विधायकों के खिलाफ पत्र जारी किया गया है। राजद की ओर से बुधवार को चारों विधायकों की सदस्यता दल बदल कानून के तहत खत्म करने की मांग विधानसभा अध्यक्ष से की गई।
मोकामा विधायक नीलम देवी, सूर्यगढ़ा विधायक प्रहलाद यादव, शिवहर विधायक चेतन आनंद और मोहनिया विधायक संगीता कुमारी की सदस्यता निरर्हित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को राजद के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग की गई है कि महागठबंधन के जो भी विधायक दल बदल कानून का उल्लंघन किए हैं और दूसरे दल में जाकर दूसरे दल की सदस्यता ले रहे हैं या लिए हैं, उनकी सदस्यता समाप्त की जाए. राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाई वीरेंद्र, मुख्य सचेतक अब्दुल इस्लाम शाहीन, कांग्रेस की प्रतिमा दास, माले के अजय सिंह ने अध्यक्ष को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि अध्यक्ष ने कहा है कि हमने चारों विधायकों को नोटिस भेजा है लेकिन अब तक उन लोगों की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. सिद्दीकी ने कहा कि चारों विधायकों के दल बदल कानून का उल्लंघन करने को करीब एक साल हो गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. यहअध्यक्ष के अनुशासन पर ही सवाल खड़ा करता है. उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा के अगले सत्र से पहले कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग सदन चलने के दौरान भी इस मुद्दे को उठाएंगे।
ये भी पढ़ें…केंद्रीय मंत्री को बिहार के अधिकारी ने कर दिया चैलेंज, फिर तो जाकर नौकरी से इस्तीफा देने की..