राजद के राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता ने लालू यादव से मुलाकात के बाद उनके स्वास्थ्य पर जताई चिंता

By Team Live Bihar 80 Views
2 Min Read

राज्‍यसभा सदस्‍य प्रेमचंद गुप्‍ता ने रांची के रिम्स में राजद प्रमुख लालू यादव से मुलाकात की। उन्‍होंने कहा कि राजद सुप्रीमो की सेहत दिनोंदिन गिरती जा रही है। इससे उनलोगों की चिंता बढ़ गई है। प्रेमचंद गुप्‍ता के साथ आरजेडी नेता सैयद फैसल अली और बिहार की विधायक मंगीता देवी ने भी राजद प्रमुख से मुलाकात की।रांची के रिम्‍स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव से मिलकर इन नेताओं ने उनकी तबीयत का हाल जाना और बिहार की राजनीति पर चर्चा की।
राजद सुप्रीमो लालू यादव से आज मुलाकात का दिन है। शनिवार को बिहार- झारखंड के नेता-मंत्री पेइंग वार्ड में उनसे मुलाकात करने पहुंचते हैं। राजद विधायक मंगीता देवी ने कहा कि बिहार में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार छल-कपट से बनी है। जनमत हड़प लिया गया है।

मंगीता ने लालू की बिगड़ती सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि वे राजद सुप्रीमो के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करती है। राज्‍यसभा सदस्‍य प्रेमचंद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे पहले कोरोना वैक्‍सीन लगवाकर देशवासियों की अगुआई करनी चाहिए।

शिवहर से लोकसभा प्रत्याशी रहे फैसल अली ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। मुलाकात के बाद स्वास्थ्य पर जताई चिंता कहा चेहरे पर थोड़ा सूजन दिख रहा है वही नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए फैसल अली ने कहा की नीतीश कुमार की सरकार वेंटिलेटर पर है नीतीश कुमार को सत्ता का मोह छोड़कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।

वहीं बीजेपी को भस्मासुर की उपाधि देते हुए कहा कि बीजेपी जिसके सिर पर हाथ रखती है वह भस्म हो जाता है वही वैक्सिंग को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को सबसे पहले वैक्सीन लेना चाहिए ताकि टीका को लेकर जो भ्रम की स्थिति देशभर में है वह दूर हो

Share This Article