महागठबंधन का कॉमन मेनिफेस्टो घोषित होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल ने अपना अलग से घोषणा पत्र जारी किया है. ‘हमारा प्रण’ नाम से जारी 16 पेज के मेनोफेस्टो में नए स्थायी पदों का सृजन कर के कुल 10 लाख नौकरियों की समय बाद बहाली की प्रक्रिया पहले ही कैबिनेट बैठक में पहली दस्तखत के साथ शुरू होगी. तेजस्वी यादव ने राजद नेताओं की उपस्थिति में इसे जारी करते हुए कहा कि यह कोई घोषणा पत्र नहीं बल्कि हमारा प्रण है. तेजस्वी ने कहा कि राजद के इस घोषणा पत्र में लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के विचार भी है इसमें समाहित हैं.
तेजस्वी ने इस मौके पर एनडीए को अपने निशाने पर लिया और कहा कि हम दस लाख नौकरी की बात करते हैं और वे लोग रोजगार के तहत तो पकौड़ा तलने और नाला की सफाई की बात करते हैं. हमको बिहार बेहतर बनाना है इसके लिए नेशनल एवरेज पर पहुंचना होगा. झूठा वादा करना हो BJP-JDU की तरह तो हम भी कुछ भी कह सकते थे.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तो दस लाख नौकरी के सवाल पर ही हाथ खड़ा कर दिया है. BJP कहती है 19 लाख रोजगार देंगे, लेकिन नेतृत्व तो नीतीश कुमार ही करेंगे. आखिर ये लोग बेबकूफ़ किसको बनाते हैं.
कोरोना ग्रसित बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी की जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे तो जलजमाव में हाफ पैंट में भाग जाते हैं, अपराधियों के सामने हाथ जोड़ते हैं और यह भी कहते हैं कि लोग शौक से बाहर जाते हैं. ये है बिहार में भाजपा का चेहरा.
तेजस्वी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए भी समान काम समान वेतन देने का काम हम लोग करेंगे. हम लोगों ने बिहार के सामने विजन डोकमेंट रखा है, झूठ नहीं बोलते. नीतीश कुमार से बिहार नही संभल रहा वो थक चुके हैं