कुल देवी की पूजा के बाद नामांकन करने पहुंचे राजद के डब्लू सिंह, नबीनगर की जनता से मांगा आर्शीवाद

By Team Live Bihar 73 Views
4 Min Read

बिहार के चुनावी दंगल में धीरे-धीरे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो रहा है. बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है। राजद 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट की पार्टियों 29 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवार नामांकन के लिए भी पहुंच रहे हैं। बता दें कि पहले फेज के चुनावों को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में आज सभी बड़े उम्मीदवार अपना पर्चा भरने पहुंच रहे हैं। इसी बीच नबीनगर सीट से आज महागठबंधन की ओर राजद के प्रत्याशी विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू भैया ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

इस दौरान भारी संख्या में उनके उम्मीदवार भी मौजूद रहे। नामांकन के लिए निकलने से पहले उनकी पत्नी ने विजय तिलक लगाकर उन्हें रवाना किया। इससे पहले वे ओरंगाबाद पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने कुल देवता की पूजा की। इस बारे में उन्होंने जानकारी देते हुए अपने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा — लोकतंत्र के महापर्व बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में नबीनगर से राजद-महागठबंधन के प्रत्याशी तौर पर नामांकन हेतु विजय कुमार सिंह (डब्लू भैया) अपने श्रेष्ठ जनों से ‘विजय तिलक’ और ‘विजयी भवः’ का शुभाशीष लेकर जिला समाहरणालय औरंगाबाद पहुंचे। जहां जन-जन के चहेते डब्लू भैया के चुनावी जीत की शुभकामनाएं देते हुए भारी जनसैलाब ने उनका पुरजोर समर्थन किया।

कुल देवी की पूजा के बाद नामांकन करने पहुंचे राजद के डब्लू सिंह, नबीनगर की जनता से मांगा आर्शीवाद 2

वहीं नामांकन से पहले एक पोस्ट उनके फेसबुक पर देखा गया। जिसमें उन्होंने नबीनगर की जनता से उनका आर्शीवाद माना है। उन्होंने लिखा — आप सभी नबीनगर वासियों के आशीर्वाद के प्रार्थी विजय कुमार सिंह (डब्लू भैया) को नबीनगर विधानसभा चुनाव हेतु राजद-महागठबंधन से नामांकन दाखिल कर रहे हैं। आप सब से विनम्र निवेदन है कि सदैव की भांति इस बार भी अपने प्रिय डब्लू भैया पर अपना विश्वास बनाए रखें और उनका समर्थन करते रहें।

कुल देवी की पूजा के बाद नामांकन करने पहुंचे राजद के डब्लू सिंह, नबीनगर की जनता से मांगा आर्शीवाद 3

आपको बताते चलें कि नबीनगर की सीट हॉट सीटों में से एक है। इस सीट पर जदयू के सीटिंग विधायक बिरेंद्र कुमार सिंह ओर राजद के विजय कुमार सिंह के बीच कांटे की टक्कर है। जनता का किस तरफ होगा ये तो चुनाव के परिणाम आने पर पता चल जाएगा, लेकिन राजनीतिक पंडित मानते हैं कि इस बार इस सीट से राजद प्रत्याशी का पलड़ा भारी है।

क्षेत्र की जनता के हिसाब से सड़क, नाली, पानी और गंदगी इस क्षेत्र की बड़ी समस्याएं हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में पानी निकासी की भी कोई ठोस योजना नहीं है. जिसके कारण तकरीबन हर साल बारिश के मौसम में लोगों के घरों में पानी भर जाता है. पीएम मोदी जहां स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं. वही इस सीट में गंदगी का भरमार है.

लोगों ने बताया कि पर्याप्त नालियों का निर्माण नहीं होने से सड़कों में गंदा पानी अक्सर भरा रहता है. साथ ही स्थानीय सड़कों की हालात काफी खराब है. स्वास्थ्य सेवाओं का हाल ऐसा है कि सरकारी अस्पताल खुद बीमार नजर आते हैं. इन कई मुद्दों पर ही यहां का चुनाव लड़ा जाना है.

Share This Article