रालोसपा ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह, उपेंद्र कुशवाहा समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

By Team Live Bihar 136 Views
1 Min Read

पटना के महाराष्ट्र मंडल सभागार में आह राष्ट्रीय लोक समता पार्टी द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता धीरज कुशवाहा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

उपेंद्र कुशवाहा ने कर्पूरी जंयती समारोह का शुभारंभ किया और कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि दी. नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्र व समाज के नवनिर्माण में अहम योगदान दिया है. उनके बताए गए रास्ते पर चलने से ही देश व समाज का सर्वांगीण विकास संभव है. इनके जीवन से हमसबों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. अपने हक व अधिकार के लिए को आगे आना होगा, तभी देश व समाज का विकास होगा.

बता दें कि जननायक की जंयती पर आज पटना में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कई राजनीतिक दलों के ऑफिस में भी आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

TAGGED:
Share This Article