पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने डाला वोट, एनडीए की जीत का किया दावा

By Team Live Bihar 81 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दूसरे चरण के लिए आज मतदान जारी है. दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. आज 1463 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगा.

दूसरे चरण में आज पटना की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पटना की कुछ सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो चुकी है और बाकी बची सभी सीटों पर आज वोट पड़ रहे हैं. वहीं आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री और पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के इंफेंट जीसस स्कूल स्थित बूथ पर पहुंचे.

सुबह 10:30 बजे बूथ संख्या 184 A पर पहुंचकर भाजपा विधायक सह पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने वोट डाला. मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि लोग जमकर एनडीए का समर्थन कर रहे हैं जिससे यह तो तह हो गया है कि इस बार एनडीए की सरकार बनना तय है.

Share This Article