रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी, एनटीपीसी का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस संदर्भ में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस संदर्भ में नोटिफिकेशन – rrbcdg.gov.in – पर पब्लिश कर दिया गया है. आरआरबी एनटीपीसी फेज-2 के लिए परीक्षा 16 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित करेगा. आरआरबी का कहना है कि पहले फेज के लिए लगभग 27 लाख कैंडीडेट्स हिस्सा लेंगे.
बोर्ड ने परीक्षा का लिंक आधिकारिक वेबसाइट – rrbcdg.gov.in – पर ऐक्टिवेट कर दिया है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए आरआरबी 35,208 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. बता दें कि एडमिट कार्ड में दिया गया परीक्षा का वेन्यू, टाइमिंग, एड्रेस वगैरह सब फाइनल होगा और इसमें किसी भी तरह की परिवर्तन नहीं किया जाएगा. कैंडीडेट्स को दो राउंड की परीक्षा में हिस्सा लेना होगा. पहला कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट और दूसरा स्किल टेस्ट.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें.
अपने आरआरबी एनटीपीसी क्रिडेंशियल्स, रजिस्ट्रेशन आईडी, अप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि व वेरिफिकेशन कोड इत्यादि एंटर करें.
आपके स्क्रीन पर आपका एनटीपीसी का एडमिट कार्ड दिख जाएगा.
इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लें.