6 मार्च को सुपौल आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

By Team Live Bihar 31 Views
1 Min Read

सुपौल, संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च को सुपौल आएंगे। वह यहां सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर संघ के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और स्थानीय प्रशासन में जबरदस्त उत्साह है।
6 मार्च को वीरपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में संघ के कई वरिष्ठ पदाधिकारी, स्थानीय नेता, शिक्षाविद और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख विद्या भारती बिहार एवं झारखंड नवीन सिंह परमार, लोक शिक्षा समिति कोसी विभाग प्रमुख रमेश चंद्र शुक्ला, क्रीड़ा भारती प्रांतीय सदस्य मुकल कुमार दास, क्रीड़ा भारती रामअवतार मेहता, क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांतीय उपाध्यक्ष सुमन चंद्र, सुरेश चंद्र और सुबोध कुमार शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
संघ प्रमुख अपने दौरे के दौरान विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों से मुलाकात कर समाज और राष्ट्र निर्माण से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे। मोहन भागवत के आगमन को लेकर संघ और प्रशासनिक स्तर पर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। संघ के क्षेत्र संगठन मंत्री ख्याली राम ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े संगठन के प्रमुख का वीरपुर आगमन गौरव की बात है।

Share This Article