पटना, संवाददाता।
जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा पटना के गांधी मैदान में शुक्रवार को आयोजित ‘बिहार बदलाव रैली’ में अनुमान के हिसाब से भीड़ नही जुटने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। प्रशांत किशोर की रैली को फ्लॉप बताकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के नेता प्रशांत किशोर को घेर रहे हैं। जबकि प्रशांत किशोर का दावा है कि साजिशन लोगों को रैली में आने से रोका गया। उन्होंने कहा कि रैली में पांच लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी। दो लाख लोग आसपास जाम में फंसे रहे।
प्रशांत किशोर रैली के दौरान बहुत कम लोगों के जुटने पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव और जदयू सांसद संजय झा ने निशाना साधा है। संजय जायसवाल ने तंज भरे लहजे में सोशल मीडिया पर लिखा- बिहार में कहीं भी कोई राजनीतिक दल की रैली होती है तो जाहिर बात है 10 फीसदी गाड़ियां रास्ते में फंसी रह जाती हैं। प्रशांत किशोर इन्हीं गाड़ियों के भरोसे यह कह रहे हैं कि चार लाख की रैली जिसमें 2 लाख कुर्सियां लगी थी, वहां 20 हजार व्यक्ति इसलिए उपस्थित हुए क्योंकि गांधी सेतु जाम था। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने रैली का वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशांत किशोर पर निशाना साधा। उन्होंने समय के साथ गांधी मैदान में भीड़ का वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि अहंकार और सिर्फ काले धन के व्यापार से बिहार में राजनीति नहीं हो सकती है। हमारे प्रदेश की महान जनता ने यह पुनः सिद्ध कर दिया। गांधी मैदान इसका गवाह बना।
जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद संजय झा ने भी गांधी मैदान में जनसुराज रैली का वीडियो पोस्ट किया। खाली दिख रही कुर्सियों को लेकर प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए लिखा कि ‘खाली कुर्सियों और सुपर फ्लॉप रैली का गवाह बना पटना का गांधी मैदान। बिहार की जनता ने कल फिर बता दिया- विधानसभा चुनाव 2025 में बदलाव नहीं, फिर एक बार नीतीश सरकार चाहिए। डबल इंजन वाली एनडीए सरकार चाहिए। वहीं, राजद ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें जनसुराज की टोपी सिर पर लिए युवा कह रहे हैं कि वो तेजस्वी के फैन हैं। लालू और तेजस्वी के लिए ही वोट करेंगे। केवल पैसे के लिए जनसुराज की रैली में आए हैं।