Deprecated: Function WP_Dependencies->add_data() was called with an argument that is deprecated since version 6.9.0! IE conditional comments are ignored by all supported browsers. in /home/livebihar/web/livebihar.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6131

Samrat Choudhary Action Mode: गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस को 3 महीने का अल्टीमेटम, DGP को दिए 5 बड़े टारगेट

7 Min Read
गृह मंत्री बनते ही सम्राट चौधरी एक्शन मोड में

Samrat Choudhary Action Mode में आते ही बिहार पुलिस के आला अफसरों को सख्त निर्देश

Samrat Choudhary Action Mode में आते ही बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा संदेश दे दिया है। गृह मंत्री का कार्यभार संभालते ही सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को तीन महीने के भीतर यातायात व्यवस्था सुधारने का अल्टीमेटम जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार को पांच बड़े और सीधे लक्ष्य भी सौंपे हैं।

सम्राट चौधरी ने पहली बार पटेल भवन में बतौर गृह मंत्री उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में DGP, विभिन्न विभागों के प्रमुख DG, ADGP, रेंज IG, DIG, SP और जिलाधिकारी मौजूद रहे। बैठक के दौरान गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि बिहार में अब कानून-व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Samrat Choudhary Traffic Reform को लेकर तीन महीने की साफ डेडलाइन

Samrat Choudhary ने बिहार की बिगड़ती यातायात व्यवस्था पर गहरी चिंता जताते हुए अधिकारियों को तीन महीने के भीतर ठोस सुधार दिखाने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक जाम, अव्यवस्था, दुर्घटनाएं और नियमों की अनदेखी अब किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में यातायात सुधार को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। ट्रैफिक पुलिस को आधुनिक संसाधनों से लैस करने, प्रमुख चौराहों पर निगरानी बढ़ाने और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

Samrat Choudhary Illegal Mining पर रीयल-टाइम निगरानी का आदेश

Samrat Choudhary ने अवैध खनन को बिहार की बड़ी समस्या बताते हुए इस पर रीयल-टाइम निगरानी तंत्र विकसित करने का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बालू, पत्थर और खनिजों के अवैध कारोबार से न केवल राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि अपराध भी बढ़ रहा है।

गृह मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन पर नजर रखने के लिए तकनीक का बेहतर उपयोग किया जाए और सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालू माफिया के खिलाफ एनडीए सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/cm-nitish-kumar-world-book-of-records-10th-oath/

Samrat Choudhary Land Mafia पर सख्ती और फर्जी जमीन सौदों पर बड़ा एक्शन

Samrat Choudhary ने फर्जी जमीन सौदों और लैंड माफिया के खिलाफ विशेष मैकेनिज्म तैयार करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े फर्जीवाड़े आम जनता के भरोसे को तोड़ते हैं और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।

गृह मंत्री ने आदेश दिया कि फर्जी जमीन सौदों में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित कानूनी कार्रवाई की जाए। जमीन माफिया, दलाल और भ्रष्ट नेटवर्क पर अब सीधे प्रहार किया जाएगा।

Samrat Choudhary के निर्देश पर उद्यमियों से हर महीने बैठक जरूरी

Samrat Choudhary ने जिलाधिकारियों और एसपी को निर्देश दिया कि वे हर महीने उद्यमियों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें। इन बैठकों में उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी जाएं और उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए।

गृह मंत्री ने कहा कि बिहार में उद्योग और निवेश को सुरक्षित माहौल देना सरकार की प्राथमिकता है। लॉ एंड ऑर्डर मजबूत होगा तभी रोजगार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।

Samrat Choudhary ने अपराधियों को दी सख्त चेतावनी

Samrat Choudhary ने अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि बिहार अपराधियों के लिए नहीं है। जो भी व्यक्ति यहां रहकर कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, उसे या तो सुधरना होगा या राज्य छोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों, जमीन माफिया, बालू माफिया और शराब माफिया के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी।

गृह मंत्री ने बिहार की यातायात व्यवस्था, महिला सुरक्षा और सार्वजनिक सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इन विषयों पर किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं होगी।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Samrat Choudhary Abhaya Brigade और महिला सुरक्षा पर फोकस

Samrat Choudhary ने बताया कि राज्य में छेड़खानी रोकने और मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए पहले ही अभया ब्रिगेड का गठन किया जा चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ब्रिगेड को और अधिक सक्रिय बनाया जाए ताकि महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Samrat Choudhary DGP को मिले ये 5 बड़े टारगेट

Samrat Choudhary द्वारा DGP विनय कुमार को जो पांच बड़े टारगेट दिए गए हैं, वे इस प्रकार हैं:
1. अवैध खनन पर रीयल-टाइम निगरानी तंत्र तैयार करना
2. फर्जी जमीन सौदों में शामिल लोगों की पहचान और तत्काल कार्रवाई
3. तीन महीने में बिहार की यातायात व्यवस्था सुधारना
4. जिलाधिकारियों और एसपी की उद्यमियों के साथ मासिक बैठक सुनिश्चित कराना
5. अपराधियों के खिलाफ सख्ती और किसी भी स्तर पर ढिलाई न होना

Samrat Choudhary Action Mode से बिहार की कानून व्यवस्था में बड़े बदलाव के संकेत

Samrat Choudhary के एक्शन मोड में आने के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। ट्रैफिक सुधार, अवैध खनन पर लगाम, जमीन माफिया पर कार्रवाई और उद्यमियों को सुरक्षा—इन सभी फैसलों से साफ है कि गृह मंत्री साफ और कड़ा प्रशासनिक संदेश देना चाहते हैं।

राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिए सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को परिणाम आधारित काम करने का निर्देश दे दिया है। आने वाले तीन महीने बिहार प्रशासन और पुलिस व्यवस्था के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article