पटनाः बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को सदन में बजट पेश किया। एनडीए सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करते हुए सम्राट चौधरी ने बिहार के लोगों के मालामाल कर दिया है। चुनावी साल भी है तो ऐसे में नीतीश सरकार ने तोहफा देकर बिहार के लोगों को बमबम कर दिया है। इस साल बिहार का बजट 3 लाख 17 हजार करोड़ का है।
बजट में कहा गया कि सबसे ज्यादा महिला पुलिस भर्ती देश के किसी राज्य में हुई तो वो बिहार है। सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये तय किया था कि छह घंटे में पटना पहुंचेंगे। अब आगे नीतीश कुमार ने तय किया है कि बिहार के किसी कोने से प्रदेश के मुख्यालय यानी पटना 2027 तक चार घंटे में पहुंचेंगे।
राजगीर, भागलपुर के सुल्तानगंज और रक्सौल में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार छोटे हवाई अड्डा वाल्मीकिनगर, वीरपुर (सुपौल), मधुबनी, मुंगेर और सहरसा हवाई अड्डा के साथ-साथ मुजफ्फरपुर हवाई अड्डा को उड़ान योजना के तहत विकसित किया जाएगा। इन हवाई अड्डों को 19 सीटों तक की क्षमता वाले छोटे विमानों के संचालन के लिए तैयार किया जाएगा। ये सभी योजनाएं बिहार में हवाई संपर्कता को मजबूती प्रदान करेंगी और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को बढ़ावा देंगी।
ये भी पढ़ें..बिहार का बजट बढ़कर 3 लाख 17 हजार करोड़ पर पहुंचा, शिक्षा पर सबसे ज्यादा फोकस, आधी आबादी के लिए भी..