- Advertisement -

लाइव बिहार: सासाराम के वर्तमान विधायक और जदयू प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार को उस समय फजीहत का सामना करना पड़ा, जब वे वोट मांगने मुरादाबाद पहुंचे. लोगों ने जब उनसे उनके काम का हिसाब मांगा, तो विधायक जी को गुस्सा आ गया और उन्होंने खिसियाते हुए मतदाताओं से कह दिया कि ‘जाओ मुझे नहीं चाहिए तुम्हारा वोट’….

सासाराम विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रत्याशी अशोक कुमार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह वोट मांगते जनता के बीच पहुंचते है लेकिन इस दौरान लोग उनके काम का हिसाब मांगने लगते हैं. जिससे विधायक जी नाराज हो जाते हैं. इतना ही नही… जनता पर ही चिल्लाते हुए कहते हैं कि “मुझे तुम्हारा वोट नहीं चाहिए”. लोगों ने उन पर रंगदारी से बात करने का आरोप लगाया तो विधायक जी और गुस्सा हो गए फिर कहने लगे कि ‘मैं तुम्हारा गुलाम नहीं हूं’ जिस पर लोग भी चिल्ला- चिल्ला कर कहने लगे कि एक विधायक होकर इस तरह से बात करते हैं. जनप्रतिनिधि जनता का गुलाम होता है. कुछ लोग तो यह भी कहते सुने गए कि विधायक हो या सीएम नीतीश कुमार भी हम जनता के गुलाम है और आप लोगों को हमारी बात सुननी ही होगी. जानकार बताते हैं कि यह वीडियो सासाराम विधानसभा क्षेत्र के मुरादाबाद का है जहां नेता जी इस बार वोट मांगने गए हुए थे. उसी दौरान उन्हें इस तरह के फजीहत झेलने पर है.

Sasaram के विधायक और JDU उम्मीदवार Ashok Kumar की जमकर फजीहत हुईबता दें कि सासाराम के जदयू प्रत्याशी डॉ. अशोक कुमार पिछले महीने ही राजद छोड़कर जदयू में आए हैं। जिसके बाद जदयू ने उन्हें टिकट देकर सासाराम से उम्मीदवार बनाया है। हाल ही में राजद छोड़कर एनडीए के पाले में जाने के बाद अचानक टिकट लेकर मैदान में आने से जदयू तथा भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता उन्हें अभी तक हृदय से स्वीकार नहीं किया है। हरे रंग की गमछा की जगह नेता जी ने भगवा गमछा तो धारण कर लिया है, लेकिन पूरी तरह से भगवा रंग में रंगने में नेताजी को समय लग रहा है। 30 सालों से लगातार राजद से जुड़े रहने के बाद अचानक पाला बदलने से फिलहाल NDA से जुड़े दलों के कार्यकर्ता खुले हृदय से उन्हें अभी स्वीकार नहीं किया है। इसके बाद आए दिन इस तरह के नोकझोंक देखने को मिलते रहते हैं। चुकी अब चंद घंटों के बाद ही प्रथम चरण का मतदान है। देखना है कि सासाराम विधानसभा क्षेत्र में राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है। फिलहाल राजद छोड़कर जदयू में आए डॉ. अशोक कुशवाहा एनडीए के कुनबे को समेटने में लगे है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here