- Advertisement -

समस्तीपुरः सांसद शांभवी चौधरी ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल की कुव्यवस्था और वार्डों में गंदगी देखर काफी नाराजगी जताई है। साथ ही अस्पताल परसिर में जल जमाव की स्थिति पर को लेकर अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने आदेश दिया है कि अस्पताल में किसी भी प्रकार का कोई गंदगी नहीं रहना चाहिए।

वहीं पूरे अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी और पीकू वार्ड में ही डॉक्टर मिले, जबकि एसएनसीयू में कोई डॉक्टर नहीं थे। निरीक्षण के बाद सांसद शांभवी ने मीडिया को बताया की अस्पताल की स्थिति काफी बदतर हैं। यहां इतनी गंदगी है कि मरीज संक्रमण से बीमार हो जाएगा।अस्पताल परिसर में जल जमाव है। पूरे अस्पताल में मात्र दो डॉक्टर ऑन ड्यूटी मिले। रोस्टर के अनुसार कोई डॉक्टर अपने वार्ड में नहीं मिले। एसएनसीयू में भी डॉक्टर नहीं थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली व पटना में रहती हूं तो बार-बार केवल सदर अस्पताल की ही शिकायत मिलती है।

शांभवी चौधरी ने अस्पताल का किया औचक निरक्षण, ड्यूटी से गायब मिले डॉक्टर 1

अस्पताल में मौके पर ना डीएस मिले ना सीएस, हालांकि बाद में डीएस डॉ. गिरीश अस्पताल पहुंचे, जिन्हें पूरी व्यवस्था को सुदृढ़ करने का आदेश दिया गया है। सांसद ने कहा कि सदर अस्पताल में बेसिक मेंटेनेंस भी नहीं है। सभी से जवाब पूछा जाएगा। साथ ही डीएम के साथ होने वाली समीक्षा बैठक में भी इस मुद्दे को को उठाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान सांसद महोदया ने कई मरीजों से भी बातचीत की। उनकी परेशानी सुनने के बाद डॉक्टर को निर्देश भी दिए।

ये भी पढ़ें…बिहार में झमाझम बारिश के बाद कई नदिया उफान पर, गंगा के जलस्तर में तेजे से इजाफा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here