केंद्रीय विद्यालय, दानापुर के सातवीं के छात्र श्रेयांश ने बंगलौर में आयोजित तैराकी प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उसने 50 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी में मैडल जीता। श्रेयांश के पिता सुनील कुमार एयरफोर्स के रिटायर सार्जेंट हैं। एक अन्य प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर केंद्रीय विद्यालय के 9 वीं के छात्र प्रांजल एक सेकेंड से पिछड़ने के कारण पदक पाने से वंचित रह गए। दानापुर केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक आरपी राम छात्रों को लेकर बंगलोर गए थे। यश प्रतियोगिता केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित की गई थी। टीम आज पटना लौट आई।

ये भी पढ़ें...इंग्लैंड सीरीज के बाद 17 बार की चैंपियन टीम के कप्तान बने शुभमन गिल, टीम में इन खिलाड़ियों को किया गया शामिल..