श्रीराम जानकी मठ में 2.5 करोड़ की मूर्तियां चोरी, ताला तोड़कर 100 साल पुरानी मूर्तियों उड़ा ले गए चोर

By Team Live Bihar 59 Views
2 Min Read

Desk: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार गांव स्थित श्रीराम जानकी मठ को शुक्रवार की देर रात चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़कर अष्टधातु की सात मूर्तियां चोरी कर ली। चोरी हुई मूर्तियों की कीमत तकरीबन ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है। लोगों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह में तब हुई जब मठ के महंत सह नरियार पैक्स के अध्यक्ष प्रेमशंकर शाही पूजा करने पहुंचे। इसके बाद उन्होंने थाने में फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद से घटना की छानबीन की। मामले में डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने घटनास्थल का जायजा लिया। बाद में महंत ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई है।

जांच को पहुंचे डीएसपी पश्चिमी को मठ के महंत प्रेमशंकर शाही व उनके पुत्र अविनाश दास ने बताया कि मठ में श्रीराम, माता जानकी व लखनलाल की डेढ़ फीट की मूर्ति जो करीब सौ साल पुरानी थी। वहीं 70 साल पुरानी लड्डू गोपाल की तीन मूर्तियां समेत सात मूर्तियों की चोरों ने चोरी कर ली। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ थाने में एफआईआर कराई है।

उन्होंने बताया कि रात में पूजा-अर्चना करने के बाद वे मठ में ताला लगाकर बगल स्थित अपने आवास पर सोने चले गए थे। सुबह जब वे स्नान कर पूजा करने पहुंचे तो देखा कि गर्भगृह का ताला टूटा हुआ था। मंडप से सभी मूर्तियां गायब थीं। चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोग मठ परिसर में जुट गए। पुलिस को भी खबर की गई। डॉग स्क्वायड की टीम घटना की छानबीन के लिए मौके पर पहुंच गई। जांच के क्रम में डॉग स्क्वायड बंद पड़े नरियार कोल्ड स्टोरेज होते हुए मन चौक के पास जाकर रुक गया। बावजूद पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। साथ ही डीएसपी पश्चिमी ने थानाध्यक्ष को कई अलग-अलग बिंदुओं पर जांच करने का आदेश दिया है।

Share This Article