बिहार से सिवान से इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है. खबर यह है कि गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट में एक ही परिवार की चार महिलाओं ने खुद पर किरोसीन तेल छिड़क कर, आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिलाओं को बचा लिया.
मामला सीवान जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस का है. जहां एक ही परिवार की 4 महिलाओं ने सामूहिक आत्मदाह की कोशिश की. चारों महिलाएं अपने शरीर पर किरोसिन तेल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास कर ही रही थीं कि इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोक लिया और इनकी जान बचा दी.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि ये महिलाएं दरअसल बड़हरिया थाने की पुलिस की कार्यशैली से नाराज चल रही थीं. 4 महीने इनके घर से एक बच्चे का अपहरण हो गया था. जिसकी शिकायत पुलिस में कराइ गई थी. हालांकि आज तक उस बच्चे के बारे में बड़हरिया थाने पुलिस पता नहीं कर पाई. महिलाओं का आरोप है कि पुलिसवालों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई भी कार्रवाई नहीं की.
पुलिस की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाये जाने से नाराज इन महिलाओं ने गुरूवार को जिलापदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आत्मदाह की कोशिश कीं.