पुलिस व होमगार्ड की तैयारी कर रहे युवाओं को समाजसेवी ने भेंट किया मैट्रेस

By Team Live Bihar 248 Views
2 Min Read

गया, संवाददाता
गया के धनसीर पंचायत अंतर्गत ग्राम गुलरिया चक व खुरार के युवक और युवतियों ने बिहार पुलिस और होमगार्ड भर्ती की शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए हाई जम्प का अभ्यास शुरू किया है। अभ्यास के दौरान चोट लगने की समस्या को देखते हुए युवा समाजसेवी सह वार्ड सचिव विकास कुमार ने अपनी ओर से 24 हजार रुपये का मैट्रेस खरीद के युवाओं को भेंट किया। इससे अब वे सुरक्षित तरीके से हाई जम्प का अभ्यास कर सकेंगे और भर्ती परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।
मैट्रेस मिलने पर तैयारी कर रहे युवाओं ने कहा कि हाई जंप के दौरान आ रही समस्या को लेकर एक बार विकास कुमार से बात की गई थी। एक ही बार के आग्रह पर उन्होंने हमारी जरूरत को समझा और तुरंत मैट्रेस उपलब्ध करा दिया। ऐसे मददगार समाजसेवी धनसीर पंचायत में एक मिसाल रूप में कायम हैं। बता दें कि पंचायत के गांव में बीते 5 वर्षों से विकास कुमार ग्रामीणों और युवाओं को हर संभव मदद कर रहे हैं। उनके द्वारा समय-समय पर जरुरतंदों को कुछ न कुछ सहायता दी जाती है। इस पर विकास कुमार ने कहा कि अगर मेरे गांव और पंचायत के 2-4 युवा भी इस मैट्रेस की मदद से नौकरी हासिल कर लेते हैं, तो मेरा यह छोटा-सा योगदान सफल होगा। समाजसेवा के जरिए पंचायत के विकास में योगदान देना ही मेरा लक्ष्य है।

Share This Article