भारत नेपाल सीमा पर जवानों ने मनाई एक साथ दिवाली

By Team Live Bihar 81 Views
3 Min Read

रक्सौल: भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल और नेपाल एपीएफ के जवानों ने दिवाली का त्योहार साथ में मनाया। एसएसबी 47 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट उत्तम घोष और नेपाल एपीएफ सेना के डीएसपी सुनील बस्नेत ने एक दूसरे को मिठाई के साथ एक दूसरे को उपहार भेंट किया।
नेपाल परसा जिला के डीएसपी सुनील बस्नेत ने गर्मजोशी के साथ जवानों से मिलते हुए आई लव इंडिया भी कहा। देश की रक्षा करते हुए अपने परिवार से दूर इन जवानों ने एकजुट होकर भाईचारे का संदेश दिया और सीमा पर सुरक्षा का संकल्प दोहराया।
जवानों के बीच दिवाली का माहौल हमेशा से ही ख़ास रहा है और इस बार भी सीमा पर तैनात भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने पड़ोसी देश के जवानों के साथ दोस्ताना रुप में दिवाली का त्योहार मनाया।

सीमा के पास स्थित एक चौकी पर, जहां जवान अपनी ड्यूटी करते हैं, वहां दीपावली की तैयारियां कई दिनों पहले से शुरू हो गई थीं। जवानों ने अपनी चौकी को सजाया और चारों ओर दीयों की रोशनी से सीमा क्षेत्र को जगमगाया। रक्सौल पंटोका स्थित 47 वीं बटालियन कैंप में डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार और नवीन कुमार शाह ने दिवाली की रात पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूजा की।

उन्होंने लक्ष्मी-गणेश की पूजा करके अपनी चौकी पर मंगलकामनायें कीं। पूजा के बाद जवानों ने अपने परिवारों के साथ वीडियो कॉल के जरिए जुड़कर दिवाली की शुभकामनायें दीं। वे भले ही अपने घरों से दूर थे, लेकिन देश सेवा के जज़्बे ने उन्हें हर खुशी को अपनाने का हौसला दिया।
पूजा के बाद जवानों ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटी और पटाखे जलाए। इस अवसर पर उनकी खुशी देखने लायक थी। सीमा के दूसरी ओर नेपाल का इलाका भी दीयों से जगमगाया हुआ था। वहां के लोग भी भारतीय जवानों के साथ इस पर्व में शरीक होते हैं, और सीमा के दोनों ओर लोग एक-दूसरे को शुभकामनायें भेजते हैं। इस तरह, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र बलों के जवानों ने न सिर्फ अपने कर्तव्यों का पालन किया, बल्कि अपने त्योहार को पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया। उनके जोश और देशप्रेम का यह उदाहरण हर किसी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Share This Article