Buffalo
- Advertisement -

पटना डेस्कः एशिया के सबसे प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में उत्तर प्रदेश के बनारस से आया भैंसा और भैंस काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल दो करोड़ पांच लाख का भैंसा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस भैंसे का नस्ल मुर्रा बताया जा रहा है। बनारस से इस साल सोनपुर मेले में इसे लेकर पहुंचे रामजतन यादव ने बताया कि अनोखा भैंसा संतरा, गेहूं, मसूर के दाने खाता है।

इसके साथ ही रोजाना इसे दो बोतल बीयर भी चाहिए। बताया जा रहा है कि इस भैंसे से जिस भैंस का गर्भधारण कराया जाता है, उसका बच्चा उच्च नस्ल का होता है। इसलिए इस भैंसे की कीमत करोड़ों में है। जिसके कारण सोनपुर मेले काफी चर्चा हो रही है। साथ ही बड़ी संख्या में लोग देखने भी आ रहे हैं। हालांकि बिहार में शराबबंदी होने की वजह से सोनपुर मेले में शराब नहीं मिल रहा और भैंसे को बीयर नहीं दी जा रही है। ऐसे में रामजतन यादव ने बताया कि बीयर न मिलने से भैंसे की चमक फीकी पड़ गई है। साथ ही वह थोड़ा सुस्त भी दिख रहा है।

साथ ही दूसरे भैंस को लेकर उन्होंने बताया कि दूर से आने की वजह से एक भैंस की तबीयत बिगड़ गई है, जिससे उसने दूध देना भी कम कर दिया है। रामजतन यादव के पास इस खास भैंसा के साथ दो और भैंसे भी हैं, जो 24 लीटर और 20 लीटर दूध देती है। इन भैसों की कीमत भी चर्चा में हैं। इनमें से एक भैस की कीमत 5 लाख रुपए तो दूसरे की तीन लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मुर्रा नस्ल की इस भैंस की सींग खासकर रिंग के आकार की होती है, जो इसे औरों से अलग बनाती है।

ये भी पढ़ें..दिवाली के बाद पटना में प्रदूषण का लेवल हुआ हाई, हाजीपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here