आरा की बेटी चुलबुल के लिए मसीहा बने सोनू सूद, पेट का ऑपरेशन कराकर दी नई जिंदगी

By Team Live Bihar 67 Views
3 Min Read

कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बिहार के आरा की रहने वाली एक छात्रा और उसके परिवार के लिए भी भगवान बन गए हैं. लॉकडाउन खत्म हो जाने के बाद आज भी तमाम जरूरतमंदों के लिए सोनू सूद और उनकी टीम काम कर रही है. लोग उनसे ट्विटर पर मदद की गुहार लगा रहे हैं और वो भी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं.

ताजा मामला आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र में करमन टोला का है, जहां के रहने वाले उमाशंकर सहाय की बेटी दिव्या सहाय उर्फ चुलबुल लगभग 2 साल से पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित थी. उचित समय पर इलाज नहीं होने के कारण चुलबुल की बीमारी कैंसर जैसे लाइलाज रोग का रूप धारण कर लेती. दरअसल 31 मार्च को दिल्ली एम्स में चुलबुल का ऑपरेशन होने वाला था, लेकिन मार्च में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद उसका ऑपरेशन स्थगित हो गया. ऐसी विकट परिस्थिति में चुलबुल की बीमारी और बढ़ गई और दिन-रात वो पेट दर्द से कराहने लगी.

चुलबुल की तकलीफ को देखते हुए उसकी बहन नेहा ने ट्वीट कर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई. नेहा ने ट्वीट में लिखा कि “सोनू सर, कृप्या मेरी मदद कीजिये. मेरी बहन का ऑपरेशन कराना बहुत जरूरी है. ऑपरेशन के लिए दिल्ली एम्स में तारीख मिली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण समय पर ऑपरेशन नहीं हो पाया. कृप्या आप दिल्ली एम्स में ऑपरेशन के लिए नया डेट दिला दीजिये. और कुछ नहीं चाहिए. मेरी बहन बहुत दर्द में है. सर्जरी की जरूरत है, नहीं तो उसे कैंसर हो जायेगा. प्लीज सर हेल्प मी.”

नेहा के ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने लिखा कि “आपकी बहन हमारी बहन. उनका हॉस्पिटल में इंतजाम करवा दिया गया है. उन्हें ठीक करवाने का जिम्मा मेरा.” सोनू के इस ट्वीट से पूरे परिवार में उम्मीद की एक नई किरण जगी. आखिरकार सोनू सूद की पहल पर ऋषिकेश एम्स में दिव्या सहाय का ऑपरेशन संभव हो सका, जिससे उसकी जान बच पाई.

चुलबुल की जान बचाने के लिए उसके परिवार वाले सोनू सूद और उनकी टीम का सुक्रिया अदा कर रहे हैं. नेहा ने सोनू सूद के ट्विटर पर एक वीडियो डाला है, जिसमें उसने सोनू सूद को मदद के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जब दिल्ली एम्स में तारीख नहीं मिल पाने की वजह से और एम्स का चक्कर लगाते-लगाते थक जाने के बाद पूरा परिवार परेशान था. ऐसी स्थिति में हमने आप से मदद मांगी और आप ने हमारी पूरी मदद की, जिससे हमारी बहन की सफल सर्जरी हो सकी. नेहा ने ऋषिकेश एम्स के सभी डॉक्टर और स्टाफ के व्यवहार की भी तारीफ की है.

Share This Article