सारण हत्याकांड में SP गौरव मंगला पर बड़ी कार्रवाई, तबादले का लेटर हुआ जारी

By Aslam Abbas 70 Views
3 Min Read
सारण एसपी गौरव मंगला की तस्वीर

सारणः लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सारण में पिछले दिनों हुई चुनावी हिंसा के मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) पर गाज गिरी है। सरकार ने सारण एसपी डॉ. गौरव मंगला का तबादला कर दिया है। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (SP Rail) डॉ. कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि, सारण में बीते 20 मई को वोटिंग के दौरान महागठबंधन की उम्मीदवार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (Lalu Prasad) की बेटी रोहिणी आचार्य आरजेडी नेता भोला यादव के साथ एक बूथ का जायजा लेने के लिए पहुंची थी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रोहिणी और भोला यादव पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा कर दिया था। हंगामा इतना बढ़ गया कि किसी तरह से रोहिणी आचार्य को पुलिस ने वहां से सुरक्षित निकाला।

इस घटना के अलगे दिन 21 मई को इस विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया और दो पक्षों के बीत मारपीट और गोलीबारी की घटना हुई। गोलीबारी की घटना में तीन लोगों को गोली लगी थी। गोली लगने के बाद एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर का गया था। इस घटना को लेकर सारण में तनाव बढ़ गया और इस वारदात ने बिहार की सियासत को गर्म कर दिया।

सारण में हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चार दिनों तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया। घटना के चार दिन बाद सारण में इंटरनेट सेवा बहाल हुई। इस घटना को लेकर अब सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला पर गाज गिरी है। सरकार ने सारण एसपी गौरव मंगला को पुलिस मुख्यालय भेज दिया है। उनकी जगह मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष को सारण का नया एसपी बनाया गया है।

बता दें कि कमिश्नर और डीआईजी ने शुक्रवार को अपनी जांच रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दिया था। छठे चरण की वोटिंग के बाद बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा था कि जांच रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। जिसके बाद से ही इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि सारण हिंसा मामले में अधिकारियों पर गाज गिरने वाली है। आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस मामले में पहली बड़ी कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें..लोकसभा चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, ED की टीम ने बालू किंग सुभाष यादव को किया गिरफ्तार

Share This Article