मोतिहारी(पूर्वी चंपारण): मोतिहारी में कबाड़ की दुकान से भारी मात्रा में हड्डियां बरामद हुई हैं, जिनको भेजे जाने की तैयारी थी। धान लादने के बहाने गाड़ी बुलाई और बोरियों में सिलकर हड्डियां लाद दीं। यह कांड एसएसबी और पुलिस की कार्रवाई में पकड़ आया। अपुष्ट खबर यह है कि हड्डियों से भरी इन बोरियों को नेपाल के रास्ते चीन भेजा जाना था।
मोतिहारी के हरैया थाना क्षेत्र के भरतमही गांव में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में जानवर की हड्डियां बरामद हुई हैं। यह बरामदगी भेलाही से नोनियाडीह जाने वाले रास्ते में तिलावे पुल के नजदीक एक कबाड़ की दुकान से हुई है। यहां से भारी मात्रा में जानवर की हड्डियों को जमा कर दूसरी जगह भेजे जाने की तैयारी थी।
जानकारी के मुताबिक, एसएसबी को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी। उसके बाद हरैया पुलिस की मदद से छापामारी की गई। इस दौरान बोरियों मे रखी हड्डियों को बरामद किया गया। जानवर की हड्डियां बरामद की गई हैं। हरैया पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि कबाड़ की दुकान को संजय चौरसिया नामक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है, जिसका घर भरतमही गांव में है। छापामारी के बाद से संजय चौरसिया फरार है। इस छापामारी से पहले सिसवा कैंप की टीम द्वारा कैंप के पास से एक गाड़ी को भी पकड़ा गया है, जिसपर जानवर की हड्डी से भरे हुए 70 से अधिक बोरे लदे थे।
वहीं, एक दूसरी गाड़ी पर लोडिंग के दौरान कबाड़ की दुकान में छापामारी हो गई। जहां पर सैकड़ों बोरे में भरी जानवरों की हड्डी बरामद की गई। हड्डी कारोबारी की पत्नी से एसएसबी की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं, गाड़ी चालक राजन कुमार पासवान ने बताया कि संजय चौरसिया नामक व्यक्ति धान लादने के नाम पर भाड़ा पर लेकर आया था, यहां आने पर जानवर की हड्डी लादने लगा। तब तक एसएसबी की टीम ने छापामारी कर दी।
इधर, हरैया थाना के पुलिस पदाधिकारी मदन सिंह ने बताया कि अभी छापामारी की कार्रवाई चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी गिनती की जा रही है, जिसके बाद पूरी जानकारी दी जा सकती है।