नवादा में साइबर ठगों पर कड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार शेयर मार्केट में निवेश का झांसा देकर ठग लिए थे 51 लाख

By Team Live Bihar 72 Views
2 Min Read

नवादा, संवाददाता
नवादा में साइबर पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार को शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। पटना से पकड़े गए आरोपियों ने कुल 51 लाख की ठगी को अंजाम दिया है।
पुलिस की छापेमारी में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वैशाली के निकेश कुमार (21) और विपुल कुमार (22) के रूप में हुई है। दोनों ‘एवीवा इन्वेस्टर इमर्जिंग मार्केट इक्विटी फंड’ नाम की फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देते थे।
पुलिस ने आरोपियों से 7 लाख 5 हजार 850 रुपए नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, दो पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति के अनुसार, आरोपी फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को झांसा देते थे। वे एक व्यक्ति से 2 से 5 लाख तक की ठगी करते थे। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जांच में कुछ और आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान व्यक्ति या कंपनी पर भरोसा कर शेयर बाजार में निवेश न करें।

Share This Article